We are born healers and this is our superpower.
आध्यात्मिक ऊर्जा केंद्र कनकेश्वरी नंन्दा जी के निर्देशन में संचालित एक आध्यात्मिक शिक्षा एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का शिक्षा केंद्र है। इस केंद्र व्दारे पूरे विश्व में आध्यात्मिक शिक्षा का प्रचार प्रसार करना, ध्यान, शारीरीक, मानसिक एवं भावनात्मक रुप से स्वस्थ रहने के लिए परंपरागत अभ्यास के नये-नये आयाम चिकित्सा पद्धतियों लामा फेरा, होली फायर रेकी, करुणा रेकी, मुद्रा विज्ञान, शाल्विक मंत्र रहस्य, हुंकारा विद् हलीम, इनफिनिटी, कॉनशियसनैस हिलिंग, क्रिस्टल थेरपी इस तरह की चिकित्सा पद्धतियोंकी शिक्षा दी जाती है। साथ-साथ शारिरीक, मानसिक एवं भावनात्मक असाध्य रोगो का उपचार किया जाता है।